काशीपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी ने आम लोगों से दिवाली पर ऑनलाइन खरीदारी न करने की अपील की है। साथ ही व्यापारी वर्ग से आहवान किया है कि वे हिन्दू देवी-देवताओं के चित्र छपे पटाखे व खाद्य सामग्री कतई न बेचें।
उन्होंने कहा कि मंदी की मार झेल रहे छोटे-मझोले व्यापारियों के हित में उपभोक्ताओं में जागरूकता आना जरूरी है। कहा कि, छोटे व्यापारियों को ऑनलाइन ट्रेडिंग ने कुचलकर रख दिया है। किराया, बिजली बिल के अलावा ऐसे भी शुल्क हैं जो व्यापारी अपना व्यापार सुचारु रखने को देते हैं। दीपावाली के त्यौहार के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलने वाले डिस्काउंट-ऑफर पर प्रभात साहनी ने कहा कि ऑनलाइन में लोगों को डिस्काउंट और ऑफर देकर बेवकूफ बनाया जाता है। हालांकि डिस्काउंट-ऑफर की असलियत ये है कि इसमें सामानों की क्वालिटी में फर्क होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जब ऑनलाइन शॉपिंग बंद थी तब नागरिकों तक घर का सामान और अन्य वस्तुएं नजदीकी किराना की दुकानें पहुंचाती थीं। उन्होंने आम लोगों से दीपावाली पर ऑनलाइन खरीदारी न करने की अपील की है।