अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )एसपी देहात संजीव कुमार मीणा ने ठाकुरद्वारा पहुंचकर व्यापारियों शहर व क्षेत्र के लोगों के साथ मीटिंग की उन्होंने कहा कि क्षेत्र में समस्याओं पर कैसे अंकुश लगाया जा सके व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा विधानसभा संयोजक गौरव चौहान ने शनिवार के बाजार में जाम से निजात दिलाने की मांग की।
एसपी देहात संजीव कुमार मीणा का ठाकुरद्वारा कोतवाली पहुंचने पर स्वागत करते हैं व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव चौहान
गुरुवार को एसपी देहात संजीव कुमार मीणा ने ठाकुरद्वारा कोतवाली में पहुंचकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मुलाकात की और क्षेत्र व शहर की समस्याओं पर अंकुश लगाया जा सके इस पर चर्चा की व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव चौहान ने शनिवार के बाजार से रोड पर हो रहे जाम से निजात दिलाने की मांग की अवैध चल रही लाइब्रेरी ओ का रजिस्ट्रेशन करा कर चल वाले वे समय निर्धारित करने की मांग की।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव चौहान ने ओवरलोड वाहनों का प्रवेश बंद कराने की मांग की और शहर के अंदर उनकी गति सीमा तय करने की बात कही जिस पर एसपी देहात ने तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दे दिए इस मौके पर संजीव चौहान, योगेश चौहान, आशुतोष अग्रवाल, ओमकार एडवोकेट, मुदित अग्रवाल, कुशाग्र सिंघल, अशोक कुमार, नृपेंद्र सिंह, उस्मान अली, अनिल ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।