वोटर लिस्ट की सत्यापित काॅपी पाने के लिए मची मारामारी

रुद्रपुर। निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के बीच वोटर लिस्ट की सत्यापित कॉपी प्राप्त करने के लिए मारामारी मची हुई है। निर्वाचन कार्यालय में उम्मीदवारों की भीड़ बढ़ गई है। वे चुनाव में अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए वोटर लिस्ट को सत्यापित कराने के लिए दौड़ लगा रहे हैं। निकाय चुनाव की प्रक्रिया को लेकर कई उम्मीदवार निर्वाचन कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, ताकि वह चुनावी तैयारियों को पूरा कर सकें और अपने क्षेत्र के वोटरों की सही जानकारी हासिल कर सकें। निर्वाचन कार्यालय में इन दिनों निकाय चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी करने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। नामांकन पत्र के साथ सत्यापित वोटर लिस्ट की कॉपी लेने के लिए मारामारी हो रही है। दो नगर निगम समेत सभी 17 नगर निकायों के लोग वोटर लिस्ट की सत्यापित कॉपी लेने के लिए आ रहे हैं।