फिरोजपुर । रेल विभाग ने अमृतसर-श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच बुधवार को स्पेशल अप-डाउन रेलगाड़ी चलाने का ऐलान किया है। डीआरएम दफ्तर की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार अमृतसर से स्पेशल ट्रेन नंबर 04605 बुधवार सुबह 5।50 बजे रवाना हो कर बटाला, गुरदासपुर, पठानकोट, कठूडा, जम्मूतवी, उधमपुर से होते हुए दोपहर 12.20 बजे वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी।
उस तरफ से स्पेशल ट्रेन नंबर 04606 सुबह 6 बजे रवाना हो कर उधमपुर, जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट, गुरदासपुर, बटाला के रास्ते होते हुए दोपहर 12.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। 024672 -02471 जालंधर कैंट-बांद्रा टर्मिनल के बीच स्पेशन ट्रेन जालंधर कैंट से शाम 3.30 बजे चल कर शाम 4.10 पर बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02471 गुरूवार को बांद्रा टर्मिनल से सुबह 11 बजे पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 11.10 बजे जालंधर से कैंट पहुंचेगी। यह फगवाड़ा, लुधियाना, अम्बाला कैंट में भी रुकेगी।