नई दिल्ली । देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन कई इलाके हैं जहां अब भी वैक्सीनेशन रफ्तार नहीं पकड़ सका है।मोदी सरकार इन इलाकों में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नई पहल करने पर विचार कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने सरकार साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रा शुरू करा सकती है।वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों के लिए लकी ड्रा पर विचार किया जा रहा है जिससे लोग वैक्सीनेशन को लेकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
लकी ड्रा के द्वारा पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोगों को किचन से संबंधित उपकरण, राशन किट, यात्रा के पास, नकद पुरस्कार दिए जा सकते हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी तरह वैक्सीनेटेड कर्मचारियों वाले संस्थानों को लेकर भी कदम उठाने पर चर्चा कर रहा है।राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस लेकर जल्द ही सुझाव दे सकते हैं।
वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थानों को भी प्रोत्साहित करने के उपाय पर सरकार विचार कर रही है।रिपोर्ट में कहा गया हैं कि किसी को एम्बेस्डर बनाया जा सकता है और हर घर दस्तक अभियान भी शुरू किया जा सकता है।अधिकारियों के मुताबिक देश की करीब 82 फीसदी आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।