–
गोपालगंज। वैक्सीन लेने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान टीकाकरण की लाइन में लगे लोगों के बीच कई बार धक्का-मुक्की और मारपीट तक की नौबत आ जाती है। हालात यह हैं कि शहर के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़ पर एएनएम ने चप्पलों की बारिश कर दी। अब एएनएम के चप्पल बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना हथुआ के सिंगहा पंचायत भवन की है।
दरअसल विगत दिवस पूरे राज्य में वैक्सीनेशन महाकैंप का आयोजन किया गया था। इसके लिए राजधानी पटना से 45 हजार कोविड वैक्सीन की डोज गोपालगंज भेजी गई थी। टीककरण के लिए जिले के सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था। हथुआ के सिंगघा पंचायत के भवन पर भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था। यहां पर वैक्सीन लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वैक्सीन के लिए भीड़ बेकाबू हो गयी जिसके बाद यहां ड्यूटी पर मौजूद एक एएनएम ने लोगों पर चप्पलों की बरसात कर दी। उसी दौरान किसी ने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक मिनट 33 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए महिला एएनएम उन पर लगातार चप्पल बरसा रही है। उसने लाइन में लगे कई लोगों के ऊपर भी चप्पल चलाए। हालांकि वीडियो में दिख रही आरोपी एएनएम की पहचान नहीं हो सकी है। इस महिला एएनएम का नाम क्या है, इसकी आधिकारिक रूप से अभी तक जानकारी नहीं मिली है।