वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़ः441 लोगों को लगा टीका

Spread the love
डिलारी की ग्राम पंचायत बहेडी व्रह्मनान कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए उमड़ी भीड़

ठाकुरद्वारा /डिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डिलारी के प्रभारी डा. गिरीश राना के नेतृत्व में विकास खण्ड डिलारी की ग्राम पंचायत बहेड़ी ब्रह्मनान में वृहद स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया। टीकाकरण हेतु भीड़ को देखते हुए ग्राम प्रधान अल्पना पंकज भारद्वाज के अनुरोध पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी के प्रभारी डा. गिरीश राना ने तत्काल एएनएम नजमा परवीन,लेव टेक्नीशियन चितरंजन कुमार, फार्मासिस्ट बरूण कुमार एवं डा.अहमद रजा के नेतृत्व में अतिरिक्त दो टीम भेजकर टीकाकरण कराया। ग्राम प्रधान ने आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्यकर्मियों से शत-प्रतिशत टीकाकरण का निर्धारण करने का अनुरोध करते हुए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पोषाहार एवं राशन उन्ही लोगों को वितरित किये जाने की बात कही, तो कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी । इस दौरान 441 लोगों को टीका लगाया गया ।पूर्व ब्लाक प्रमुख शंकर सिंह कश्यप ,राशन डीलर रेखा रविन्द्र रूहेला, जगपाल सिंह, शाहनवाज,मुसर्रत अंसारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री फैमिदा सैफी,बुसरा बी,रीना रूहेला, प्रियंका रूहेला, अंशुरानी शर्मा, नवनीत शर्मा पूर्व प्रधान ब राज्य शिक्षक राधेश्याम शर्मा एवं युवा वर्ग के अमित शर्मा, उत्कृष्ट भारद्वाज, सार्थक भारद्वाज आदि ने घर-घर जाकर लोगाें को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello