-पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही मूर्ति को किया बरामद
-पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
मथुरा । मंदिरों की नगरी वृंदावन के प्रसिद्ध राधामाधव मन्दिर से भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की आष्ट धातु की मूर्ति चोरी हो गई। मंदिर की ओर से इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। प्रसिद्ध मंदिर से मूर्ति चोरी होने की घटना से मथुरा पुलिस हरकत में आ गई। वृंदावन कोतवाली प्रभारी तथा चैकी प्रभारी रंगजी मंदिर के नेतृत्व में टीम को मूर्ति की बरामदगी के लिए लगाया गया। पुलिस ने कुछ घंटे में ही चोरी गई अष्ट धातु की मूर्ति को बरामद कर लिया। चोरों तक पहुंचने में पुलिस को सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से मदद मिली और चोर पुलिस की नजर में आ गया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने मूर्ति बरामद करने के बाद कहा कि चोरी करने वाला व्यक्ति नशेडी किस्म का है और उसके पास से नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक थाना वृंदावन कोतवाली अजय कौशल ने बताया कि मूर्ति चोरी करने वाले के अलावा मूर्ति को खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को डा. बृजेन्द्र दुबे पुत्र शरण विहारी दुबे निवासी ट्रस्टी राधामाधव मन्दिर गोपीनाथ बाजार थाना वृन्दावन की लिखित तहरीर के आधार पर राधा माधव मन्दिर गोपीनाथ बाजार से शाम को करीब छह बजे दो मूर्ति एक राधारानी की व दूसरी भगवान श्री कृष्ण की को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया, जिससे दर्शनार्थियो की भावनाएं आहत हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। विष्णु उर्फ भूरा पुत्र मुरारी शर्मा निवासी ब्रह्मकुण्ड मौहल्ला गोपीनाथ बाजार बलभद्री अखाडा थाना वृन्दावन जिला मथुरा को गिरफ्तार किया गया है। इसी ने मूर्ति चोरी की थी। यह नशेडी किस्म का व्यक्ति है और इसे पास से 250 ग्राम हेरोइन पाउडर भी बरामद हुआ है। उमेश पुत्र राधेश्याम निवासी गौधूलिपुरम थाना जैंत जिला मथुरा को चोरी की मूर्ति खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मंदिर से दो मूर्ति चोरी हुईं थीं जिसमें से एक मूर्ति को आरोपी ने बेच दिया था। बेची गई मूर्ति से प्राप्त किए गए 1600 रूपये भी बरामद कर लिए हैं।
थाने में हुई पूर्तियों की पूजा
बरामदगी के बाद दोनो मूर्तियों को पुलिस ने वृंदावन कोतवाली में रख लिया। सूचना मंदिर प्रबंधन को दे दी। मंदिर से पूजारी ने थाने पहुंच कर अष्ट धातु की भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की मूर्तियों की पूजा अर्चना की। इस दौरान थाने के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। कोतवाली प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि यह प्राचीन मूर्तियां हैं इन्हें हम पूजा पद्धति से दूर नहीं रख सकते थे। इसलिए पुजारी को कोतवाली में पूजा करने के लिए कहा गया।
वर्जन
22 जनवरी को गोपीनाथ बाजार स्थित राधा माधव मंदिर से अष्ट धातु की दो मूर्तियां चोरी हो गईं। राधा माधव मंदिर के ट्रस्टी का फोन आया था कि अष्ट धातु की राधा और कृष्ण जी की मूर्ति चोरी कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दो घंटे के अंदर ही चोर को गिरफ्तार कर मूर्ति को बरामद कर लिया गया। एसएचओ वृंदावन और रंगजी मंदिर चोकी प्रभारी को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया था। विष्णु शर्मा उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी नशेडी किस्म का है, इसके पास से नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है।
-एमपी सिंह, एसपी सिटी