वीरेंद्र कुमार अग्रवाल की आंखों से दो लोगों को मिलेगी रोशनी
-वसुधैव कुटुम्बकम् काशीपुर द्वारा नेत्रदान हेतु प्रयास जारी

काशीपुर। अलीगंज रोड स्थित रोजडेल निवासी एडवोकेट वीरेंद्र कुमार अग्रवाल के पुत्र पराग अग्रवाल ने बताया कि उनके पिताजी ने देहदान का संकल्प लिया था परंतु परिस्थितिवश यह संभव नहीं हो पाया। उनके ब्रह्मलीन होने का समाचार मिलने पर सोमवार, 27 जनवरी को वसुधैव कुटुम्बकम के दायित्वधारियों की देखरेख में सीएल गुप्ता नेत्र चिकित्सालय मुरादाबाद से यहां पहुंची आई/नेत्र विभाग की टीम ने कागजी औपचारिकता पूरी कर ब्रह्मलीन एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार अग्रवाल के शरीर से दान की गई आंखे ;कॉर्नियाद्ध प्राप्त कीं। वसुधैव कुटुम्बकम् के कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल जी ने बताया कि केवल एक प्रतिशत लोग ही नेत्रदान करते हैं, जबकि देश में नेत्रों की बहुत अधिक आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि नेत्रदान करवाने हेतु 98370 80678 या 88990 45015 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है।