काशीपुर। गृह कलह के चलते एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला रजवाड़ा की पुष्पक विहार कालोनी निवासी 30 वर्षीय रेनू पत्नी प्रताप सिंह ने गृह कलह के चलते गुरुवार की देर शाम जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ते ही परिजनों ने उसे रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होते देख अन्यत्र रेफर कर दिया। उसके बाद परिजनों ने महिला को अन्य अस्पताल में दिखाया लेकिन उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका की चार पुत्री हैंं।