विश्व विजेता भारतीय महिला टीम पर बीसीसीआई की मेहरबानी!
51 करोड़ रुपये का इनाम, देशभर में जश्न का माहौल

नई दिल्ली। भारत की महिला क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप 2025 जीतने पर बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपये की नकद इनामी राशि देने की घोषणा की है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि यह पुरस्कार खिलाड़ियों, चयनकर्ताओं और कोचिंग स्टाफ में बांटा जाएगा। भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला महिला वनडे विश्व कप जीता था। आईसीसी की ओर से भारत को अलग से लगभग 39 करोड़ रुपये (44.80 लाख डॉलर) की इनामी राशि भी मिलेगी।
