काशीपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज यहां बाजपुर रोड स्थित एक होटल के सभागार में कहा कि एक और जहां देश के प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैज्ञानिकों के नेतृत्व में वैक्सीन बनाकर देश व विदेश के करोड़ों लोगों को कोरोना माहमारी से निजात दिलाने का काम किया वहीं दूसरी और विश्व के पटल पर भारत का नाम भी उन्होंने ऊंचा किया है। श्री कौशिक आज यहां चार विधानसभाओं के प्रबु( नागरिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ की जा रही अनर्गल बयानबाजी शर्मनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग पीएम मोदी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, गालियां दे रहे हैं वहीं लोग परिवार सहित पीएम के द्वारा इजाद किये गये वैक्सीन लगवाने के लिए लाईन में खड़े देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम ऐसे दल के रूप में हैं जिस दल की सोच स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में हम लोग सत्ता में ही नहीं आये बल्कि आज संयुक्त राष्ट्र में जब पीएम मोदी बोलते हैं तो दुनिया के तमाम राष्ट्र खड़े होकर उनका स्वागत करते हैं। यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि हैं। योग दिवस की घोषणा करने पर विश्व के तमाम देशों समेत मुस्लिम देशों ने भी उनकी इस घोषणा का समर्थन किया। उन्होंने यह भी कहा कि पटरी, ठेली बालों के लिए अलग से मार्केट बनायेंगे, उसमें कारोबार करने के लिए जो लोन दिया जायेगा वह जीरो प्रतिशत पर होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों में आठ लाख नौजवानों को रोजगार दिया। श्री कौशिक ने कहा कि पिछले पांच साल में जीरो प्रतिशत पर पांच लाख किसानों को )ण दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में )षिकेश के बाद दूसरे एम्स को बनाने की जो तैयारी चल रही है। वह विकास की दिशा में सरकार का मजबूत व महत्वपूर्ण कदम माना जायेगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में
पूरी रफ्तार से चल रही है। इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी, विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मेहरोाा, राजेन्द्र बिष्ट, राजेश कुमार मंचासीन रहे। सम्मेलन में शिक्षक, डाक्टर, सेवानिवृत अधिकारी, उद्यमी, आर्किटेक्ट समेत तमाम अन्य वर्ग के लोगों की भी मौजूदगी दर्ज रही। इस मौके पर गुरविंदर सिंह चण्डोक, राजदीपिका मधुर, मंजू यादव, रीति नागर, सीमा चौहान, कल्पना राणा, ईश्वर चन्द्र गुप्ता, निशा
चौहान, इंतजार हुसैन, बबलू चौधरी, विजेन्द्र पाल सिंह, अर्चना शर्मा, रेनू बिष्ट, पृथ्वी सिंह, बाबू राम आदि दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।