
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज मे संविधान दिवस पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गईl सर्वप्रथम संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए । जिसमें प्रधानाचार्य डॉ विक्रम सिंह ने संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक संविधान है । संविधान राष्ट्र का वह पवित्र दस्तावेज है दूरदर्शन पर मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है । देश के प्रत्येक व्यवस्था की आधारशिला संविधान में निहित है । नागरिक शास्त्र के प्रवक्ता नरेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में संविधान की आवश्यकता और महत्व पर विस्तार से जानना होगा । संविधान सभी नागरिकों के लिए सामाजिक ,आर्थिक, राजनैतिक, न्याय विचारों की समानता प्रदान करता है । इस मौके पर अनुज गुप्ता, डीएस बादल, पाकेस कुमार, दिलीप यादव ,नरेश सिह आदि मौजूद रहे ।