काशीपुर। विश्वास में लेकर भतीजे ने विधवा चाची से दुष्कर्म कर
जान से मारने की धमकी दी। यही नही धोखाधड़ी कर महिला
के खाते से नकदी भी निकाल ली। सीएम पोर्टल पर शिकायत के
बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने सीएम पोर्टल में भेजे शिकायती
पत्र में कहा कि उसके पति की चार जुलाई 2016 को मृत्यु हो चुकी
है। पति की मौत के एक महीने बाद जेठ का पुत्र ग्राम ब्रहमनगर
निवासी प्रदीप कुमार का घर आना जाना हो गया और वह उसकी
बैंक आदि के कामों में मदद करने लगा और उसका विश्वास जीत
लिया। उसने हर तरह की मदद का विश्वास दिलाकर शारीरिक संबंध
बना लिये। विश्वास में लेकर प्रदीप उसके खाते से समय-समय पर
रकम निकालता रहा। जब खाते में रुपये समाप्त हो गये तो उसने
घर आना जाना छोड़ दिया। महिला ने कहा कि आरोपी ने छल
कपट कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और बैंक खाते से
रुपये निकाल लिये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।