
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद । पुलिस ने बजरंग दल नेता विशाल उर्फ एकॉन रायकोटी के तीसरे हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
नगर के मोहल्ला शांति नगर वाल्मीकि बस्ती निवासी मुकेश कुमार के 27 वर्षीय पुत्र विशाल की रविवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभी तक के खुलासे के अनुसार हत्यारोपी ने उसको काल कर बुलाया। गली के नुक्कड़ पर दुकान से लेकर सिगरेट पी। इसके बाद गले मिलकर न सिर्फ अंतिम विदाई दी, बल्कि बड़ी आसानी से झाड़ा भी ले ली कि विशाल के पास हथियार तो नही है। विश्वास होने पर होने पर विशाल के मुड़ते ही पीछे से गोली दाग दी। सीसीटीवी फुटेज और विशाल के अंतिम बयानों के आधार पर व मृतक के पिता मुकेश विकट की तहरीर पर पुलिस ने बिलाल, हिस्ट्रीशीटर अतुल शर्मा समेत 3 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इसमें हिस्ट्रीशीटर अतुल शर्मा निवासी कमालपुरी, बिलाल निवासी पसियापुरा पदार्थ को कल मुठभेड़ में थाना भोजपुर क्षेत्र में ढेला नदी के नजदीक से गिरफ्तार किया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तीसरे हत्याभियुक्त गोलू माफिया पुत्र सूरज सिंह चौहान निवासी सरकथल थाना धामपुर जनपद बिजनौर को भी गिरफ्तार कर लिया। उसका चालान कर न्यायालय में पेश किया। न्ययालय ने जेल भेज दिया है।