विशाखा दिवाकर का चयन वन दरोगा के पद पर होने पर क्षेत्र में हर्ष

बाजपुर। बन्नाखेड़ा गांव निवासी विशाखा दिवाकर का चयन वन दरोगा के पद पर होने से क्षेत्र में हर्ष और गौरव का माहौल है। इस अवसर पर उनके निवास पर पहुंचकर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता जगतार सिंह बाजवा टीम की ओर से विशाखा दिवाकर को सम्मानित किया गया। इस मौके पर किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि विशाखा की यह सफलता ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के बल पर गांव की बेटियां किसी भी ऊंचे मुकाम को हासिल कर सकती हैं। विशाखा की इस सफलता पर उनके परिवार में दादा-दादी, चाचा चंद्रपाल दिवाकर सहित पूरे गांव में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने विशाखा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
