काशीपुर। कोतवाली क्षेत्र से एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता बताई जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की गुमशुदगी दर्ज कर गायब महिला की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला काजीबाग बिजली घर के समीप निवासी सत्य प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी 24 वर्षीय बहन आवश्यक कार्य से घर से गई थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी। इस दौरान परिजनों द्वारा तमाम संभावित स्थानों पर तलाशी के बावजूद जब उसका कहीं कोई पता नहीं चला तो मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।