काशीपुर। दहेज में कार व पांच लाख रूपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप एक विवाहिता द्वारा ससुरालियों पर लगाया गया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ग्राम कुंडा निवासी जायदा पुत्री अलीजान ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने करीब 10 वर्ष पूर्व ग्राम मूसेपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर निवासी नईम पुत्र ननुवा के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद उसके मायके वालों ने हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। आरोप लगाया कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसके पति ने अपनी पहले पत्नी को जलाकर मार दिया था पति की पहली पत्नी से दो पुत्र हैं। कहा कि शादी के दो वर्ष तक तो ठीक रहा उसके बाद पति नईम, सास शहरूमदा,
ससुर ननुवा दहेज में कार व पांच लाख रूपये लाने की मांग करने करते हुए उत्पीड़न करने लगे। कहा कि शादी के चार साल बाद उसने एक पुत्री को जन्म दिया लेकिन ससुरालियों ने उसका इलाज नहीं कराया जिस कारण उसकी मृत्यु हो गयी। कहा कि कई बार ससुरालियों ने दहेज की मांग कर उसे मारपीट करके घर से निकाल दिया। लेकिन पंचायत के बाद वह उसे अपने साथ ले जाते थे। कहा कि पांच माह पूर्व ससुरालियों ने उससे मारपीट की तो उसने इसकी शिकायत महिला हैल्प लाईन काशीपुर में की। महिला हैल्प लाईन में काउन्सिलिंग के दौरान ससुराल वाले राजीनामा कर उसे अपने साथ ले गये। इसके डेढ़ माह ससुराल वालों ने दहेज की मांग कर उसे मायके छोड़ गये। कहा कि वह 2 जुलाई 2023 को अपनी माता खुशमीदा के साथ अपनी ससुराल पहुंची तो ससुरालियों ने उसकी मांग के साथ गाली-गलौच कर दहेज की मांग करते हुए उनके साथ मारपीट भी की तथा घर से निकाल दिया। कहा कि ससुरालियों ने धमकी दी कि यदि बिना दहेज की मांग पूरी किये घर में आयेगी तो तुझे मिट्टी का तेल डालकर जिन्दा जला देंगें। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।