Aaj Ki Kiran

विवाहिता और उसके प्रेमी की सरेराह गला रेतकर वीभत्स हत्या, वीडियो वायरल

Spread the love


आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा में एक लोमहर्षक हत्याकांड के बाद सनसनी फैल गई। घटना यहां के एत्माद्दौला थाने के सुशीलनगर की है यहां एक युवक और महिला की बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम गृह भेजा गया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि विवाहिता महिला से युवक के प्रेम संबंध थे। घटना के बाद हत्या में शामिल मृतका के ससुर, पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरी वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिससे देखकर रूह कांप गई।
घटना थाना एत्मादुद्दौला के सुशील नगर के ब्रह्मपुरी कॉलोनी की है। यहां रहने गौरव की पत्नी के शिवम के साथ प्रेम संबंध थे। शिवम, मदन सिसोदिया का रिश्तेदार था। शिवम (22) का घर आना-जाना था। पूजा और शिवम के आपस में प्रेम संबंध हो गए। एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि मदन सिसोदिया के बड़े बेटे गौरव की खेरिया मोड़ निवासी पूजा से सात साल पहले शादी हुई थी। पूजा का पांच साल का लड़का भी है। मदन के रिश्तेदार का बेटा शिवम उनके घर पर रोजाना आया-जाया करता था। शिवम भी मदन के घर के पास ही रहता था। मदन उसके बेटे गौरव और छोटे बेटे अभिषेक ने शिवम के साथ डंडे से मारपीट की। बचने के लिए शिवम बाहर भागा। घर से बाहर जाकर जब वह लहूलुहान होकर गिर गया तो धारदार हथियार से शिवम की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
इसके बाद गौरव ने अपनी पत्नी पूजा को भी घर के बाहर धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों के शव लहूलुहान स्थिति में मिले। एसएसपी ने बताया कि जिस डंडे और धारदार हथियार से युवक और महिला की हत्या की गई है, उसे बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक और महिला के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे और इसकी जानकारी होने पर पति, देवर और ससुर ने कथित रूप से इस वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी के मुताबिक, घटना के बाद पत्नी के शव पास पति रोने लगा, पुलिस ने उसे पकड़ लिया, इसके बाद ससुर और देवर खुद ही थाने पहुंच गये। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *