काशीपुर। किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस लेने, पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दाम कम करने, काशीपुर को जिला बनानेे, फ्लाईओवर का निर्माण अति शीघ्र पूरा करने, नगर निगम का दो फीसदी दाखिल खारिज शुल्क समाप्त करने, हाउस टैक्स कम करनेे, टूटी फूटी द्रोण माइनर सड़क को तत्काल सही कराने संबंधी काशीपुर विधान सभा क्षेत्र एवं देश व प्रदेश की विभिन्न समस्याओं को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज एमपी चैक के निकट विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। 24 घंटे चलने वाला यह धरना प्रदर्शन मंगलवार सुबह दस बजे तक जारी रहेगा। धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं व वक्ताओं ने भाजपा सरकार एवं भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर जमकर हमला बोला। धरना प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, मनोज जोशी एडवोकेट, आशीष अरोरा बाॅबी, मुक्ता सिंह, शशांक सिंह, विमल गुड़िया, अब्दुल सलीम एडवोकेट, माजिद अली, गौतम मेहरोत्रा, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, इन्दर सिंह एडवोकेट, अब्दुल सलीम एडवोकेट, ब्रह्मा सिंह पाल, विकल्प गुड़िया, शफीक अहमद अंसारी, राजीव चैधरी, अर्पित मेहरोत्रा, इल्यास माहिगीर, आदि तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।