काशीपुर। रेलवे की सेवाएं और सुविधाएं बढ़ाए जाने के लिए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय यात्री सुविधा समिति (पीएसी) के समक्ष अपने सुझाव रखे। समिति ने इन सुझावों से रेल प्रशासन को अवगत कराने का भरोसा दिलाया है। बुधवार को पीएसी की मेंबर गीता ठाकुुुुर, तजिंदर सिंह सरान, ऋचा पांडे मिश्रा, हरविंद कोहली, सुनीता दयाल, अशोक शुक्ला, शुराम महतो की मौजूदगी में विभिन्न संगठनों के लोगों ने रेलवे से संबंधित समस्याएं और सुझाव काशीपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक एसएस डुगंरियाल के समक्ष रखे। पीएसी के सदस्यों ने इन सुझावों को गंभीरता से सुना। पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सेठी और प्रदेश कोषाध्यक्ष राजीव परनामी ने सुबह पांच बजे रामनगर से दिल्ली और अमृतसर से कटरा तक के लिए ट्रेन चालू करने की मांग की। उन्होंने बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी का निर्माण जल्द से कराने की मांग की। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) के अध्यक्ष राजीव घई ने देहरादून और दिल्ली के लिए रामनगर से ट्रेनें शुरू कराने, रानीखेत एक्सप्रेस में एसी 3 टायर कोच और चेेयरकार लगाने, दिल्ली से काठगोदाम के बीच चलने वाली जनशताब्दी में रामनगर के पांच डिब्बे मुरादाबाद में जोड़े जाने की मांग रखी।
उन्होंने जसपुर-धामपुर के बीच नई रेलवे लाइन शुरू करने की मांग की है। पीएसी के समक्ष गुरविंदर सिंह चंडोक, चेतन अरोरा, जसपाल चड्ढ़ा, अमन बाली, जगमोहन सिंह व मनीष सपरा आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। इससे पूर्व पीएसी के सदस्यों ने विश्राम कक्ष, स्टेशन पर बैठने की सुविधा, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई। इस मौके पर रेलवे के एईएन बीएस धर्मशक्तू, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी, एसएसई नीतिन शर्मा आदि थे।