Aaj Ki Kiran

विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे एलआईसी एजेंट

Spread the love




काशीपुर। एलआईसी एजेंट यूनियन लियाफी आईआरडीए से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है। प्रमुख मांगों में पॉलिसी धारकों की पॉलिसियों पर बोनस बढ़ाया जाए, पॉलिसी पर लिए जाने वाले )ण पर ब्याज दर कम की जाए, सामान्य ग्राहकों से हर बार केवाईसी के ना मांगी जाए, बीमा पॉलिसियों से जीएसटी हटाई जाए, बीमा धारक दस्तावेज जमा करते हैं तो उसकी पावती प्रदान करें, अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी बनाई जाए, अभिकर्ताओं का ग्रुप मेडिक्लेम शुरू करें आदि हैं। बताया गया कि आईआरडीए की हठधर्मिता को देखते हुए देखते हुए यूनियन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा, जो 1 सितंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक विभिन्न चरणों में चला। इसी क्रम में आज 30 सितंबर को देशभर के एलआईसी अभिकर्ता विश्राम दिवस मना रहे हैं। काशीपुर में यूनियन अध्यक्ष सर्वेश शर्मा शशि के नेतृत्व में दर्जनों अभिकर्ता एलआईसी शाखा कार्यालय पर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान कार्यालय में किसी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं हो पाया। आज की हड़ताल में मुख्य रूप से नरेंद्र सिंह, रविंदर सिंह, सत्यपाल सिंह, राजकुमार भट्ट, विजय ठाकुर, हेमंत शर्मा, नरेंद्र दत्त कण्डवाल, वीरेंद्र चौहान, विमल माहेश्वरी, सतीश गोस्वामी, शिवदास, नूतन प्रसाद, अकमल अली, भूदेव सिंह, छिद्दा सिंह, रामपाल सिंह राजेश कुमार, सजल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राजपाल सैनी, हर्षित नारंग, पूरन सिंह, अनिल कुमार, अमित अरोरा, जसपाल रावत, उमेश कुमार, रघुनाथ चौधरी, रामाशंकर मिश्रा, रामदास गुप्ता, कपिल कुमार, धर्मवीर, उमेश कुमार, रामौतार सिंह, दीपक अरोरा, जनार्दन पाठक, बाबू सिंह,गिरीश जोशी, खूब सिंह आदि अभिकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *