
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा । शनिवार को लगे संपूर्ण समाधान दिवस में भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने ज्ञापन में कहा है कि डॉक्टर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर एमएसपी कानून लागू किया जाए I किसानों का आरोप था कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान में तोल कर व्यापारियों का धान तोला जा रहा है नहनूवाला क्रय केंद्र व सुरजयनगर धान क्रय केंद्र पर भी किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है । किसानों का आरोप था, कि एसडीएम द्वारा निर्देशित करने के बाद भी धान की तौल नहीं हो रही है । जिसको लेकर क्षेत्र के किसान परेशान हैं । किसानों ने बरसात के मौसम में धान की नष्ट हुई फसल का आर्थिक मुआवजा दिलाने रामनगर खाजूवाला से मैच वाला मार्ग पर अतिक्रमण हटवाने नयागांव बहादुर नगर से पाडला मार्ग पर सड़क किनारे गंदगी के ढेर लगे हैं उन्हें हटाया जाए मुड़िया खेड़ा गांव में सुरेंद्र सिंह के खेत के निकट लगा ट्यूबवेल का कनेक्शन कराया जाए और उसे तत्काल ट्रांसफार्मर से जोड़ा जाए खराब ट्रांसफार्मर ट्रांसफार्म को पता लगाया जाए।सुरजयनगर की प्रथमा बैंक शाखा शाखा के प्रबंधक को हटवाया जाए । खाद की उपलब्धता कराई जाए । प्रदर्शन में महामंत्री हरिराज सिंह, अयूब चौधरी, चौधरी मलखान सिंह चौधरी विजेंद्र सिंह राकेश विश्वकर्मा सुरेंद्र सिंह राजपाल सिंह मुन्ना सिंह शिवराम शर्मा सुधीर कुमार ब्रजकिशोर आदि मौजूद रहे ।