Aaj Ki Kiran

विभिन्न मांगों को लेकर उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

Spread the love

काशीपुर। उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम महापौर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की कमी होने के उपरांत भी नगर के अन्दर सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से सफाई नायकों द्वारा चलाई जा रही है जिसका प्रमाण है कि दो बार नगर निगम काशीपुर द्वितीय स्थान पर उत्तराखण्ड के अंदर लाया गया जिसका श्रेय अधिकारियों को मिल रहा है जबकि पर्यावरण मित्रों को वर्दी ठंडी एवं गर्म बरसाती का आज तक लाभ नहीं दिया गया।
नगर निगम प्रशासन के स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत मिल रहे पुरस्कार की धनराशि का लाभ भी पर्यावरण मित्रों को नहीं मिला। नगर निगम कार्मिकों का एसीपी का लाभ भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। नगर निगम कर्मचारियों से छुट्टी दिवस में कार्य लिया गया, उसका भी अतिरिक्त वेतन का भुगतान नहीं किया गया। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा 500 रुपये प्रतिदिन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। मृतक कर्मचारियों के परिवारों, मृतक आश्रितों को नौकरी का लाभ भी नहीं मिल रहा है। 4 संविदा कर्मचारियों को वापिस अपने कार्य पर रखा जाये। सफाई उपकरण का लाभ दिया जाये, जैसे कि हाथ ठेला गाडी कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाये। कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड भी बनवाये जायें। ज्ञापन में अवगत कराया कि समस्त कर्मी नियमित/आउट सोर्सिग/स्थानीय कर्मचारियों के ट्रांसफर पूर्व स्थान पर वापिस किये जायें एवं 9 सूत्रीय मांग पत्र की मांगें एक सप्ताह के अंदर समस्त मांगों का एवं 2 दिवस के अंदर ट्रांसफर वापिस कर संघ को अवगत कराया जाये वरना संघ आन्दोलन करने को बाध्य होगा। दशहरा, दीपावली एवं अन्य धार्मिक शोभायात्राओं को ध्यान में रखते हुए मांगों को निस्तारित कराया जाए, अन्यथा संघ कामबंद हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। इस दौरान संगठन अध्यक्ष विनय चौधरी, रामकुमार मरदान, अजय सौदा, कमल, दीपा, तारा, मंजू, वीरो, नीरज, विक्की, धनवती, महेंद्र, राकेश, राजू आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *