
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामूवाला गणेश पर एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के निर्णय अनुसार 31 जनवरी को धरना प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी ठाकुरद्वारा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया, तथा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया गया । जिसमें केंद्र सरकार द्वारा किसान नेताओं को लिखित आश्वासन दिया गया था, कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार c2 प्लस 50% के हिसाब से किसानों के लिए एमएसपी का गारंटी कानून बनाया जाएगा तथा बिजली कानून 2020 मे भी कमेटी गठित कर संशोधन किया जाएगा तथा आंदोलन में शहीद किसानों को 5 -5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा तथा किसान नेताओं पर दर्ज मुकदमे समाप्त किए जाएंगे लेकिन सरकार ने अपने दिए हुए आश्वासनों पर कोई ध्यान नहीं दिया इसीलिए संयुक्त किसान मोर्चा ने निर्णय लिया है कि विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे कार्यक्रम में जिला सचिव कॉमरेड कैलाश सिंह हर्ष रूप सिंह प्रीतम सिंह रमेश सिंह उदयवीर सिंह नरेश सिंह देवेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।