
काशीपुर। विधानसभा क्षेत्र काशीपुर में बदलाव की लहर के चलते कांग्रेस पार्टी का बोलबाला है। जिधर देखो उधर कांग्रेस की जीत की चर्चाएं हो रही हैं। कांग्रेस उम्मीदवार नरेन्द्र चन्द सिंह की सादगी लोगों को भा रही है। यही कारण है कि ज्यों-ज्यों मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है, काशीपुर में कांग्रेस को मिल रहे सभी वर्गों के चौतरफा समर्थन से नरेन्द्र की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह ने आज सुबह मुरादाबाद रोड पर ढेला पुल के समीपस्थ आकांक्षा मार्बल से समस्त कांग्रेस जनों के साथ प्रचार शुरू कर आदर्श नगर, कविनगर व गौतमनगर क्षेत्र में घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील मतदाताओं से की।