Aaj Ki Kiran

विधायक व महापौर ने किया रामलीला का शुभारंभ

Spread the love

विधायक व महापौर ने किया रामलीला का शुभारंभ

विधायक व महापौर ने किया रामलीला का शुभारंभ
विधायक व महापौर ने किया रामलीला का शुभारंभ

रामलीला का शुभारंभ करते हुए अतिथिगण
काशीपुर। श्री रामाकृष्णा ड्रैमेटिक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का शुभारंभ बीती रात महापौर दीपक बाली और विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया।
शुभारंभ अवसर पर महापौर दीपक बाली ने कहा कि प्रभु श्री राम के आदर्श हमारे लिए आज भी प्रासंगिक है। रामायण एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें जीवन के हर रूप के आदर्शों पर प्रकाश डाला गया है। उन्होंने कहा कि श्री रामाकृष्णा ड्रामेटिक क्लब बहुत मेहनत के साथ एक लंबे समय से इस रामलीला का मंचन करता आ रहा है। मैं मंचन कमेटी को विश्वास दिलाता हूं कि मेरे योग्य जो भी सेवा होगी उसके लिए मैं हमेशा रामकृष्णा ड्रामेटिक क्लब के साथ खड़ा मिलूंगा। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि रामलीला केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि भगवान राम की जीवनी से जीवन को सही दिशा देने वाली प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि कलाकार मंच के माध्यम से भगवान राम की कथा प्रस्तुत कर लोगों को यह सिखाते हैं कि जीवन में सही और गलत क्या है, और हमें सच्चाई एवं ईमानदारी के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। इस अवसर पर अनिल सिंधवानी, मनीष शर्मा, गगन चावला, राजेंद्र चावला, रमेश सपरा, रमेश छाबड़ा, संजय भाटिया, अरूण चौहान, विमल गुड़िया, दीपिका गुड़िया, नवीन अरोरा, संदीप सहगल, अनिल डाबर, सूर्य प्रताप सिंह, अमन बाली, सर्वेश बाली, श्याम अरोरा, अलका पाल, अर्चना अरोरा, सुरेश शर्मा जंगी, जितेंद्र सरस्वती, विकल्प गुड़िया, अमित शर्मा सहित नगर व क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान भाजपा जिला कार्यकारिणी में स्थान पाने वाले लवीश अरोरा एवं राजीव ठुकराल को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *