काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने आठ जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त चेक प्रदान किये। चेक वितरण के दौरान विधायक श्री चीमा ने बताया कि इन लाभार्थियों में दो को पुत्रियों के विवाह हेतु, तीन को उपचार हेतु, दो को आजीविका मद में जबकि एक व्यक्ति को अग्निकांड से हुई क्षति के कारण मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। विधायक ने कहा कि आर्थिक तंगी के समय जरूरतमंद परिवार को जो भी राशि मिल जाए, उससे उसे थोड़ा सहारा जरूर मिलता है। ऐसे लोगों को सरकार के स्तर से मिलने वाली हरसंभव सहायता दिलाए जाने हेतु उनका प्रयास जारी रहेगा। इस दौरान लाभार्थियों में चन्द्रवती, अनुज कुमार, नूरजहां सैफी, सुनीता त्रिवेदी, महावीर सिंह, प्रेमवती, सलीम एवं तायरा परवीन आदि मौजूद थे।

Очень доволен сотрудничеством, всё проходит без ошибок и задержек https://vsoprovozhdenie1.ru/