काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने दो लेन एवं चार लेन आरओबी के चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। विधायक चीमा ने एसडीएम काशीपुर, तहसीलदार, अधिशासी अभियंता, एनएच हल्द्वानी एवं दोनों आरओबी के ठेकेदारों के साथ अपने कार्यालय में बैठक कर निर्माण कार्यों में सुस्ती पर संबंधित अधिकारियों से नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि जनता आरओबी निर्माण में हो रही देरी से काफी परेशान है। इसलिए निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। वहीं बैठक में अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बाजपुर रोड पर बन रहे आरओबी के रेल पुल का निर्माण 28 फरवरी 2023 तक और सभी कार्य मार्च 2023 में पूरा कर लिया जाएगा। जिस पर विधायक चीमा ने समय सीमा के अंदर कार्य पूरा न होने पर निर्माण संस्था को पैनल्टी के दायरे में लेने की बात कही। निर्माण संस्था उडहिल के प्रोजक्ट निदेशक राजेश श्रीवास्तव एवं अधिशासी अभियन्ता एनएच विजय कुमार ने भी फोर लेन आरओबी का निर्माण कार्य अगस्त 2023 तक पूरा कर लिए जाने का आश्वासन दिया है। बताया कि रेल विभाग से समय-समय पर ली जाने वाली स्वीकृति देर से प्राप्त होने के कारण समय लग रहा है। विधायक चीमा ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है, कि दोनों आरओबी के निर्माण में अब कोई भी हीलाहवाली या बहानेबाजी स्वीकार नहीं की जाएगी। बैठक में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार युसूफ अली, अजय शर्मा, दीपक बिल्डर्स, राजेश श्रीवास्तव उडहिल मौजूद रहे।
