विधायक ने किया लाखों रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण

रुद्रपुर। विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपनी 20 लाख रुपये की विधायक निधि से निर्मित कराये गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। गुरुवार को बेहड़ ने ग्राम धाधा फार्म में 2.15 रुपये की लागत से ब्रह्मदेव मंदिर कार्य, रुद्रपुर सानी में 1.97 लाख रुपये से नाली का निर्माण, माता फार्म में 5 लाख रुपये की लागत से टिनशेड, मत्स्य कॉलोनी में 5 लाख रुपये की लागत से बाउंड्री व लोहे के गेट का कार्य, 1.20 लाख रुपये की लागत से ग्राम नजीमाबाद मंदिर का सौंदर्यीकरण और धौराडाम दीवान झाला में 5 लाख रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। स्थानीय लोगों ने विधायक बेहड़ का फूल मालाओं से स्वागत किया।