काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने आज ग्रामीण क्षेत्र की चार सड़कों का शिलान्यास किया। इन निर्माण कार्यों में 60 लाख रूपये की लागत आऐगी। श्री चीमा ने बताया कि ग्राम भगवन्तपुर में पुलिया से महिपाल सिंह पटवाल के मकान तक एवं जसोद सिंह से वरिन्द्र सिंह भण्डारी के मकान तक 260 मीटर खड़ंजा, ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी में रामनगर रोड से मुकेश एवं लीला के घरों तक 150 मीटर एवं पंचायतघर से राज कुमार के मकान तक 100 मीटर टायल मार्ग। ग्राम गढ़ीइन्द्रजीत में डीपीएस स्कूल के पास डामर रोड से जीत राम आदि को आवादी की तरफ पूर्व में बने खड़जे तक 100 मीटर खडंजा तथा ग्राम चांदपुर में नरूला फैक्ट्री से मंदिर तक 510 मीटर खडंजा निर्माण आदि कार्यों का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी मार्गों का निर्माण गुणवत्तापूर्वक किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, खिलेन्द्र चैधरी, आशीष गुप्ता, गुरबख्श सिंह बग्गा ग्राम प्रधान भगवन्तपुर श्रीमती बीनू, ग्राम प्रधान लक्ष्मीपुरलच्छी श्रीमती अमनीत कौर एवं ग्राम प्रधान चांदपुर श्रीमती बबीता आदि मौजूद थे।