काशीपुर। क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज ग्रामीण क्षेत्रों में 10 सड़कों का शिलान्यास किया। श्री चीमा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 117 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली सड़कों में वार्ड 18 मोहल्ला महेशपुरा, वार्ड नंबर1 खड़कपुर देवीपुरा, वार्ड 10 वैशाली कालौनी एवं बाजपुर मुख्य मार्ग पर शीशा सिंह के शोरूम से मंगल सिंह एवं गुरबख्श सिंह के घर होते हुए गुरसेवक सिंह के घर तक, वार्ड नंबर 8 राम पुरम कालौनी, वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 3 जसपुर खुर्द ,वार्ड नंबर 5 कुआं खेड़ा एवं वार्ड नंबर 40 मानपुर रोड का शिलान्यास किया। इस दौरान श्री चीमा ने बताया कि सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम महापौर उषा चैधरी, बबलू चैधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक, रूमा देवी, मंजू देवी, कुलवंत सिंह, मुनेश देवी, कदीर अहमद, अनिल कुमार, रवि कुमार, अजय कुमार व दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।