रामनगर। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत घर की पहचान बेटी के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत घर जोगीपुरा में विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने करते हुए 1 किशोरी बालिका के घर स्वयं जाकर नेम प्लेट लगाई इसके साथ ही ग्राम प्रधान नरगिस बेगम ने भी एक किशोरी के घर के बाहर नेम प्लेट लगाते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस योजना में 14-15 वर्ष तक कि 60 किशोरी बालिकाओ को नेम प्लेट वितरित की गई। इस अवसर बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी,पूर्व प्रधान घनश्याम शर्मा, मनमोहन बिष्ट, शकील अहमद, सुपरवाइज़र पूनम गोश्वामी, मीरा बोरा,गीता आर्य, आंगनबाड़ी कार्यकत्री लक्ष्मी,रेखा,वेजंती मेहरा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।