काशीपुर। क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने सोमवार को 3 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त चेकों का वितरण किया। चेक प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में फसियापुरा निवासी महेंद्र पाल सिंह को पुत्री की शादी हेतु सहायतार्थ 10 हजार रुपये, श्रीमती रशि शर्मा निवासी चामुंडा विहार को उनके लीवर के रोग से बीमार पति के उपचारार्थ 50 हजार रुपये एवं सुरेश कुमार अरोरा निवासी मौहल्ला लाहौरियान को उनके मकान में अग्निकांड से हुए नुकसान के प्रति सहायतार्थ 50 हजार रुपये के चेकों का वितरण किया गया। इस दौरान श्री चीमा ने कहा कि वह गरीब और जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करते हैं और करते रहेंगे। उनकी कोशिश रहती है कि जरूरतमंद गरीब लोगों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।