Aaj Ki Kiran

विधायक चीमा ने किया सड़कों का शिलान्यास

Spread the love

काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने विधानसभा क्षेत्र के दस निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। इन निर्माण कार्यों में ग्रामीण क्षेत्र की 2 सड़कें एवं नगर क्षेत्र की सात सड़कें एवं एक धर्मशाला के भवन का निर्माण सम्मिलित है।
उन्होंने बताया कि इन निर्माण कार्य में 118 लाख रूपये की लागत आयेगी। श्री चीमा ने बताया कि ग्राम मानपुर में कुन्दन सिंह कालोनी में मेन रोड से अमरजीत के मकान तक 150 मीटर खड़ंजा, ग्राम बांसखेड़ा खुर्द में बीर सिंह के घर से जग्गा सिंह एवं महेन्द्र सिंह आदि के घरों तक 105 मीटर टायल मार्ग, वार्ड नं. 18 टाण्डा उज्जैन में शिव मंदिर के पास धर्मशाला भवन के अवशेष कार्य का निर्माण, वार्ड नं. 34 में रामनगर रोड से आशीष गुप्ता के घर की तरफ 65 मीटर सीसी मार्ग, वार्ड नं. 3 पशुपति विहार में भीम सिंह नेगी के मकान से ओम प्रकाश के मकान तक 55 मीटर टायल मार्ग, वार्ड नं. २ पशुपति विहार में राजेन्द्र कोटनाला के मकान से सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं धर्मवीर गोसाई के मकान से चन्दन सिंह के मकान तक 220 मीटर टायल मार्ग तथा मनोज कण्डारी के मकान से हर्षवर्धन गोसाई के मकान होते हुए धन सिंह रावत के मकान तक 85 मीटर टायल मार्ग, वार्ड नं. 10 टांडा उज्जैन में जसवीर सिंह के घर के पास से राम कुमार के मकान तक 90 मीटर टायल मार्ग तथा खड़कपुरदेवीपुरा लाइन पार कालोनी में राम सिंह के मकान से जगपाल के मकान तक 40 मीटर खडंजा निर्माण आदि कार्याे का शिलान्यास किया गया है। श्री चीमा ने बताया कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जो कभी समाप्त नहीं होता है और निरन्तर चलता रहता है, इसलिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जैसे जैसे धन की उपलब्धता होगी, उनका प्रयास रहेगा कि प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, चौधरी खिलेन्द्र सिंह, आशीष गुप्ता, मोहन विष्ट के साथ ही ग्राम प्रधान बबीता देवी एवं कु. शाहिस्ता, पार्षदगणों में गुरविन्दर सिंह चण्डोक, विजय कुमार बॉबी, अनिल कुमार, दीप चन्द्र जोशी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *