विधायक चीमा ने किया पांच सड़कों का शिलान्यास
काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने क्षेत्र में 50 लाख की लागत से बनने वाली पांच सड़कों का शनिवार को शिलान्यास किया। शनिवार को विधायक चीमा ने वार्ड 2 जसपुरखुर्द, एकता कॉलोनी में 105 मीटर टायल्स मार्ग और वार्ड 11 ढकिया गुलाबो, छीना फार्म में 315 मीटर टायल्स मार्ग, वार्ड 15 सुभाषनगर में 125 मीटर, ग्राम पच्चावाला में 40 मीटर सीसी मार्ग और ग्राम बघेलेवाला में 200 मीटर टायल्स मार्ग का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि सभी मार्गों का निर्माण गुणवत्तापूर्वक किया जाएगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष रजत सिद्ध, तेजवीर चैहान, संदीप सिंह, दीप चंद्र जोशी, बबली देवी, नौबहार सिंह, ममता सैनी आदि मौजूद रहे।