Aaj Ki Kiran

विधायक चीमा ने किया पांच सड़कों का शिलान्यास

Spread the love



काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम वार्ड नं. 10 में 5 सड़कों का शिलान्यास किया।
श्री चीमा ने बताया कि मौ. उज्जैन में सिटी नर्सिंग होम रोड से मदन लाल के मकान तक 115 मीटर, रूपेन्द्र कुमार के मकान से सीपी शर्मा के मकान तक 125 मीटर, महावीर सिंह चौहान के मकान से मोहन लाल प्रजापति के मकान तक 90 मीटर, सोमपाल के मकान से आरएस यादव के मकान तक 135 मीटर एवं काशीपुर-बाजपुर मुख्य मार्ग से डॉ. हर्षबर्धन के मकान तक 45 मीटर टाइल मार्गों का शिलान्यास किया गया। इन मार्गों के निर्माण पर 77 लाख रूपये की लागत आयेगी। इससे पहले वार्डवासियों के द्वारा श्री चीमा का जोरदार स्वागत किया गया। श्री चीमा ने बताया कि इन सड़कों की गहराई अधिक होने के कारण जलभराव की समस्या से लोग परेशान थे, जिसका समाधान आज उनके द्वारा किया जा रहा है। श्री चीमा ने बताया कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जो कभी समाप्त नहीं होती। उनका प्रयास रहेगा कि धन की उपलब्धता व प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाये जाने का प्रयास जारी रहेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पार्षद सूमा देवी, मास्टर देवेन्द्र सिंह, दलवीर सिंह यादव, डॉ. हर्षबर्धन, विजेन्द्र पाल सिंह, गुरवख्श सिंह बग्गा, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, अर्जुन सिंह, रजत सि(ू, पार्षद संदीप सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *