
काशीपुर। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 2 करोड़ की लागत से बाजपुर रोड से शुगर मिल तक रोड बनाई जा रही है। क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने आज निर्माणाधीन उक्त सड़क का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्हांेने कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का कम्प्रोमाईज नहीं किया जायेगा। इस दौरान विधायक चीमा ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को पश्चिमी नाली को भी बनाने के मौखिक आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, आवास विकास भाजपा अध्यक्ष रजत सि(ू, पार्षद मोनू चौधरी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि बिट्टू राणा, पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार गोवर्धन शर्मा आदि मौजूद थे। इसके बाद विधायक चीमा पार्षद तेजवीर सिंह चौहान के निवास पर गये जहां मनोज राणा, राजेंद्र गिरी, प्रेम प्रकाश सिंह, जगदीश उर्फ पुत्तन, महेंद्र सिंह चौहान, अजीत विश्नोई, जितेंद्र विश्नोई, राजेंद्र पेन्टर, विजेंदर सिंह, ममता चौहान, पूर्व सभासद दीपा चौहान आदि ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।