विधायक अरविंद पांडे ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

रुद्रपुर। गूलरभोज। सोमवार को गूलरभोज के जीके कान्वेंट इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडे ने हाई स्कूल में नीरज सैनी 16वीं रैंक, निहारिका 20वीं रैंक व सिमरत कौर 25वीं रैंक प्राप्त करने पर मेडल और धनराशी देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन विक्की लटवान ने किया।