विधायक अरविंद पांडे ने किया सड़क का शिलान्यास

Spread the love

गदरपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री व गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय ने गुरुवार को गदरपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम केशोवाला में केशोवाला मोड से बाजपुर रेलवे क्राॅसिंग तक 1 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 2.6 किमी. रोड का शिलान्यास व दो करोड़ की केशोवाला पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस दौरान पूर्व मंत्री पाण्डेय ने कहा कि पिछले कई दशकों से विकास से वंचित ग्राम केशोवाला को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। यहां की समस्त समस्याओं का निदान किया जाएगा। केशोवाला की हर चैखट तक विकास की किरण पहुंचेगी। पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने बाजपुर से बंदूकों के साम्राज्य को समाप्त किया और यहां के नौजवानों को रोजगार दिलाया। लेकिन कुछ लोग क्षेत्रीय नौजवानों के हकों पर डाका डाल रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके विरु( मोर्चा खोला जाएगा। पिछले दो दशकों की मांग के उपरान्त रोड का शिलान्यास होने से हर्षित ग्राम केशोवाला के ग्रामीणों ने अरविन्द पाण्डेय का आभार जताया। इस दौरान पाण्डेय ने रेलवे क्रासिंग से ग्राम बाजपुर तक की रोड का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने के लिए लोनिवि अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही केशोवाला मोड स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब की पार्किंग की चाहरदीवारी का निर्माण विधायक निधि से कराने की घोषणा की। जिला पंचायत सदस्य हरजसपाल सिंह ‘हैरी, अजीतपाल सिंह, ग्राम प्रधान सरबजीत कौर, मंजीत सिंह ‘राजू, जेई लोनिवि रविन्द्र मेहरा, हेम काण्डपाल, लियाकत अली, जसवन्त सिंह, कुलदीप शर्मा, कमल शर्मा, करतार सिंह, रघुवीर सिंह ‘रिक्की, गुरजीत सिंह, जगदीश पाण्डेय, माधवेन्द्र शुक्ला, जयप्रकाश मित्तल, इदरीश अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello