रूद्रपुर । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न पटलों द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।
इस क्रम में आज पुलिस विभाग द्वारा 395 लीटर कच्ची शराब, दो 12 बोर, एक 315 बोर, एक 32 बोर सीएमपी, दो 12 बोर, एक 315 बोर, चार 32 बोर कारतूस, 60 इंजेक्शन, 30 एवील की बोतल, तथा 15 एफआईआर दर्ज की गयी । आबकारी विभाग द्वारा जनपद के 27 स्थानों पर छापेमारी कर 10 लीटर होम मेड कच्ची शराब, 1500 किग्रा मादक पदार्थ जब्त किया गया तथा 1 अभियोग दर्ज किया गया। जनपद के विभिन्न स्थानों की सार्वजनिक सम्पत्तियों से 37 तथा निजी सम्पत्तियों से 61 कुल 98 राजनैतिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाये गये।