Aaj Ki Kiran

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न पटलों द्वारा निरन्तर कार्यवाही

Spread the love

ऊधमपुर सिंह नगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न पटलों द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।इस क्रम में आज पुलिस विभाग द्वारा 497 लीटर कच्ची शराब, दो 315 बोर सीएमपी, दो 315 बोर कारतूस, 21 एफआईआर दर्ज की गयी । पुलिस विभाग द्वारा रूपया 962678 की नगदी तथा एफएसटी द्वारा रू0 200000.00 की नगदी जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा जनपद के 28 स्थानों पर छापेमारी कर 30 लीटर होम मेड कच्ची शराब जब्त की गई तथा 2 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद के विभिन्न स्थानों की सार्वजनिक सम्पत्तियों से 29 तथा निजी सम्पत्तियों से 50 कुल 79 राजनैतिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाये गये।विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एंव सुरक्षित सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एंव जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने गांधी हॉल पंतनगर विश्वविद्यालय में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बार कोविड-19 के कारण निर्वाचन प्रक्रिया में कोविड-19 से सम्बन्धित गाइड लाईनों का भी अनुपालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वायरस से सुरक्षा हेतु मतदान स्थलों पर पूरी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि निर्वाचन के इस पर्व में आप सबको शामिल होने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही की कोई भी गुंजाईश नही होती है, इसलिए निर्वाचन कार्य को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने के साथ ही किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें और अपने-अपने आचरण को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं राजनीतिक पार्टी व व्यक्ति विशेष से तटस्थ बनाना सुनिश्चित करें।
उन्होने निर्देशित करते हुए कहा सभी कार्मिक अपने कार्यों व दायित्वों में पूर्ण दक्षता हासिल करें ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी कार्मिको को पूरी विनम्रता एवं शालीनता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारी मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी की डायरी को अवश्य भरें। उन्होंने सभी कार्मिको को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में सिखाई जा रही सभी बारीकियों को गहनता से आत्मसात करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या या जिज्ञासा हो तो उसका भी समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी नियम की विवेचना अपने विवेकानुसार कतई न करें, यदि किसी नियम या विषय पर कोई समस्या हो तो अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान कराना सुनिश्चित करें। मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम के सैद्धान्ति व व्यवहारिक प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिको को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बी.यू., सी.यू. तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया, विभिन्न प्रकार के लिफाफों, पीठासीन अधिकारी की डायरी, विभिन्न प्रकार की घोषणाओं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिको की शंका का निदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *