काशीपुर । भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने भाजपा नगर इकाई के साथ रूद्राक्ष गार्डन, गढ़वाल सभा, जसपुर खुर्द आदि मे व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाया। जनसम्पर्क अभियान के दौरान श्री त्रिलोक को अपार जनसमर्थन व आर्शीवाद मिलता हुआ दिखायी दे रहा है। अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि वह कमल के फूल पर बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनायें। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने कोविड-काल जैसी विषम परिस्थितियों में धैर्य के साथ प्रदेश का विकास किया है। निश्चित रूप से जनता भाजपा की विकास नीतियों को महत्व देगी और विधानसभा में इस बार 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी।