– जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह । जिले बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अमजो गांव में रविवार देर रात एक 50 वर्षीया दलित विधवा की दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कमलेश पासवान सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर उसे अपनी अभिरक्षा मे लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।
बताया गया कि सोमवार की सुबह महिला का दरवाजा नहीं खुला। तब पड़ोसियों ने विधवा महिला सोमरी देवी के घर पहुंचे। पड़ोसियों ने घर के एक कमरे में महिला की लाश दिखी। लाश देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना बेंगाबाद थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने दावा किया है कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। वंही मृतका के शरीर और कपड़ों की स्थिति देखकर हत्या से पूर्व दुष्कर्म की आशंका भी पुलिस ने व्यक्त किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कई अपराधियों ने साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।
परिजनों के अनुसार मृतक महिला सोमरी देवी के पति अरुण दास की भी पूर्व में हत्या कर दी गई थी। महिला अपने मायके अमजो गांव में रहती हैं। उसका दो पुत्र बाहर मजदूरी करता है। घटना की रात महिला घर पर अकेली थी। इसी का फायदा उठा अपराधियों ने दुष्कर्म और फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया है।
घटना के बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के परिवार के लोगों का अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा है। इतना ही नहीं महिला के पति की भी पूर्व में हत्या किया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। बहरहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।