काशीपुर । विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर महिला समेत दो लोगों को विद्युत चोरी करते रंगे हाथों दबोच लिया। उपखण्ड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विद्युत वितरण खण्ड के उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सैनी ने टीम के साथ ग्राम प्रतापपुर में छापेमारी कर साबित्री देवी पत्नी विनित चोधरी व विजय चौधरी पुत्र हुकुम सिंह को एलटी लाइन में विद्युत मापक यंत्र से पहले कटिया डाल विद्युत चोरी करते रंगेहाथों दबोच लिया। टीम ने मौके से कई मीटर विद्युत केबिल को भी अपने कब्जे में लिया है। उपखण्ड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।