काशीपुर। विद्युत चोरी के आरोप में पुलिस ने दी गई तहरीरों के आधार पर आठ लोगों के विरू( मुकदमा दर्ज किया है। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी पंकज सिंह पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हरिनगर ढकिया नंबर एक कुण्डेश्वरी निवासी सुमेर सिंह, विजय सिंह पुत्र स्वर्णपाल तथा यही ंके अमरजीत पुत्र अजनत सिंह एलटी लाईन में कटिया डालकर विद्युत चोरी किया करते थे। उधर विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सैनी कुण्डा थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम दुर्गापुर गढ़ीनेगी निवासी सुम्भा सिंह पुत्र नीमा सिंह, यहीं के महेन्द्र सिंह पुत्र मिर्च सिंह, अर्जुन सिंह पुत्र नत्था सिंह, करतार सिंह उर्फ कल्लू पुत्र नत्था सिंह तथा करनपुर कुण्डा निवासी सेवा सिंह एलटी लाइन में कटिया डालकर विद्युत चोरी कर रहे थे। पुलिस ने तहरीरों के आधार पर सभी के खिलाफ धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।