
काशीपुर। नगर क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती के संबंध में आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तमाम पदाधिकारियों ने अध्यक्ष राजकुमार सेठी एवं महामंत्री राजकुमार यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता को दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि कई दिनों से शहर में अत्याधिक विद्युत कटौती की जा रही है, जबकि इस समय हाईस्कूल और इंटर मीडिएट व डिग्री कॉलेज में बच्चों की परीक्षाएं संचालित है। इस समय शहर का तापमान भी लगभग 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे विद्यार्थियोें को परीक्षा के समय तो परेशानियों का सामना करना ही पड़ रहा है, वहीं आम नागरिक भी विद्युत कटौती से परेशान हैं। यहां तक कि इन्वर्टर चार्ज ना होने के कारण व्यापारी वर्ग भी गर्मी से जूझ रहा है। जिन व्यापारियों का कार्य बिजली से चलता है वह भी परेशान एवं हताश हैं। इसी बिषय पर ध्यान आकर्षित करते हुए आम नागरिक एवं व्यापारियों की परेशानियों का समय से निस्तारण करने के लिए ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर गौरव सक्सेना, मनोज जग्गा, मनीष सचदेवा, दीपक गुलाटी, सचिन अरोरा, नितिन अरोरा, कामनी गुप्ता, आकांक्षा ठाकुर, कविता यादव, वैशाली गुप्ता, केवल कृकृष्ण छाबड़ा, योगेश विश्नोई, समरपाल बिश्नोई, सौरभ गर्ग, ब्रिजेश चौहान, सूरज प्रजापति, विवेक वर्मा, मनोज शर्मा, मिंटू भटनागर, कैलाश प्रजापति, राजू अनेजा, दुर्गेश गुप्ता दीपक पुष्पक आदि तमाम व्यापारी वर्ग मौजूद रहे।