
काशीपुर ।अखिल भारतीय विद्यार्थी काशीपुर परिषद द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जंयती को बहुत ही हर्ष उलास से मनाया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप का प्रज्वलन किया गया आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला मार्ग प्रमुख श्री मान प्रशांत सिंह जी द्वारा छात्र – छात्राओं के मध्य स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन के परिचय देते हुए स्वामी जी के प्रति अपने विचार व्यक्त किए वहीं विभाग सह संयोजक करन भारद्वाज ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाती है और राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जी को अपना गुरु मानकर उनके आदर्शों पर निरंतर कार्य करती है वही नगर मंत्री सजल मेहरोत्रा द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की विचार धारा पर चलने वाले विद्यार्थी परिषद संगठन के विषय पर संगठन को मजबूत करते हुए संगठन की रीति नीति के महत्व को बताया गया इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद मनोज जीना जी, ऋषि राज सिंह, मानस सिंघल, निशांत बेलवाल, निष्कर्ष बेलवाल, आयुष विश्नोई, सागर गोस्वामी, तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे