काशीपुर। विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक युवक ने दो युवकों पर लाखों रूपये हड़पने का आरोप लगाया है। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। ग्राम बरखेड़ी निवासी अमनदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि किच्छा निवासी दो युवकों ने उससे विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर करीब 17 लाख रूपये हड़प लिये। वापिस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित अमनदीप सिंह ने उक्त लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा लिखकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।