काशीपुर । विदेश में नौकरी के नाम पर दस लाख रुपये ठगने के आरोपी मां-बेटे के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मौहल्ला सिंघान होली चौक निवासी दीपक शर्मा पुत्र सुरेश कुमार शर्मा की थाना कुंडा के ग्राम भरतपुर कुण्डा निवासी अभिनव चौबे पुत्र उमेश चन्द्रा से मित्रता थी। तीन साल पहले अभिनव ने दीपक से कहा कि उसकी माँ बबीता चौबे विदेश भेजकर नौकरी लगवाती है। जहाँ काफी कमाई होती है। बबीता चौबे ने दीपक शर्मा को कहा कि इसमें दस लाख रुपये देने होंगे और बड़ी कंपनी में नौकरी लग जायेगी। दीपक शर्मा ने अभिनव व बबीता को दस लाख रुपये दे दिये। इस बीच 2018 में ट्रायल के तौर पर अभिनव दीपक को थाइलैंड भी ले गया था। लेकिन दीपक की नौकरी नहीं लगी। बाद में दीपक ने अपने पैसे वापस मांगे तो दोनों मां-बेटे टाल मटोल करने लगे। जब दीपक ने अपनी रकम वापसी पर जोर दिया तो उसे एक कागज पर टाइप कर दिया कि दो वर्ष के भीतर पैसे वापस कर देंगे। लेकिन दो वर्ष बीतने के बावजूद दीपक को रकम की वापसी नहीं की। जिस पर दीपक ने दोनों के विरुद्ध काशीपुर कोतवाली तथा एसएसपी ऊधमसिंहनगर को शिकायती पत्र भेजे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। दीपक शर्मा ने अपने अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल तथा मुनिराज विश्नोई के माध्यम से न्यायालय में 156 (3) के तहत प्रार्थना-पत्र दिया। न्यायालय ने प्रार्थना-पत्र का संज्ञान लेकर इस मामले में काशीपुर कोतवाली को आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए। आदेश पर पुलिस ने मां-बेटे के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।